हुनर
जीवन की परखनली में
नए-नए रसायन डालकर
गुलाबी रंग बना रहा हो जो
उसी वैज्ञानिक से पूछो
रंगों के आविष्कार और
उनमें ढलने का हुनर।
उठाता है इरादों को जो
अपने हौसलों से बार -बार
जिसकी आशाएँ छूटी हों
रूमाल सी हाथ से बार-बार
उसी मुसाफिर से पूछो डॉ कविता भट्ट 'शैलपुत्री'
राहे-ज़िंदगी चलने का हुनर
सुंदर सारगर्भित रचना
जवाब देंहटाएं