शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

304-सुख-साज

डॉ . कविता भट्ट 'शैलपुत्री'

 

पक्षियों के पर रँगीले


रेशम के बन्धन सजीले

हरीतिमा डाली निराली

नव किसलय, अमृत प्याली

रोक लेंगे क्या ये सब मुझे?

 

स्वप्नों की बारातें प्यारी

स्मृतियों की सौगातें न्यारी

नीलगिरि की बहती धारा

और भोर का उगता तारा

रोक लेंगे क्या ये सब मुझे?

 

पर्वतों के श्वेत सोते

प्राची मस्तक उषा अरुण होते

अश्रुओं की प्यारी करुणा

और ये सारी मृगतृष्णा

रोक लेंगे क्या ये सब मुझे?

 

अभी-अभी बीते क्षण में

और मृदु मृदाकण में

जगी थी एक स्फूर्ति

सजी थी एक मूर्ति

 

फिर यह आलस्य कैसा

मुझे तो चले जाना है

कहीं दूर… अति दूर…

ये सब असीम भौतिक सुख-साज

रोक लेंगे क्या ये सब मुझे?

(‘आज ये मन’- संग्रह से)

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

302-वक्त बड़ा बलवान


बाबूराम प्रधान

 

शांत समुद्र को  हिलाने जा रहा

दरिया खुद को  मिटाने जा रहा

 

धरती  ने   कहीं  टेर    लगाई है

बादल   पानी  पिलाने   जा रहा

 

मर्ज   उसका  है दिल का पुराना

देखो कहाँ नब्ज दिखाने जा रहा

 

जिसको सलूक का सलीका नहीं

सदर  से   हाथ  मिलाने जा रहा

 

जो बेचता रहा  जमीं  नजूल की सरकारी

हकूकों को हक़ दिलाने  जा रहा

 

समाज में जो विष  फैलाता रहा

बज्म  को अमृत पिलाने जा रहा

 

वक्त  बड़ा   बलवान  है  साहिब

बेअक्ल अदब  सिखाने जा रहा

-0-

baburampradhan8@gmail.com

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

300-अब अरुणोदय होगा

 डॉ.कविता भट्ट 'शैलपुत्री'
















उसने कुटिल मुस्कान के साथ कहा,

मैं तो राहु हूँ- तुम्हें ग्रास बना लूँगा।

मैंने मंद मुस्कान सहित निर्भीक कहा-

मैं तो सूरज हूँ - कालिमा निगलता हूँ

 

तनिक सोच- भौहें नचाकर उसने कहा,

केतु हूँ मैं- तुम्हारा तेज तो हर ही लूँगा।

मैं चंदा हूँ - मैंने प्रसन्न मुद्रा में कहा,

कलाओं में निपुण- उगता चलता हूँ

 

नए रूप धर, धमकाता वह आजकल

और मैं उन्मुक्त, उषा के अंक में पड़ा हूँ

अब अरुणोदय होगा - कुछ क्षणों में ही

मेरे साथ समग्र विश्व हँसेगा- उसे हराकर।

-0-

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

298-प्रश्न

 

प्रश्न- बीना जोशी हर्षिता

 

महामारी,लॉकडाउन और


ऑनलाइन मुलाकातों के सिलसिले! 

स्नेह का स्रोत-सा,

मन के धरातल पर

अकस्मात् प्रस्फुटित होता है

और प्रेम की नन्ही- सी धार

निकलकर धीरे- धीरे बते हुए

एक विशाल नदी का

आकार ले लेती है।

हम दोनों के बीच

बहने वाली यह प्रेम-नदी

दो शहरों के तटबंधों को तोड़कर

सुदूर तुम्हारे घर तक जा पहुँचती है

और धकियाते  हुए

सभी रक्त-संबंधों

परिचितों एवं मित्रों को

तुम्हें अपने ही

आगोश में डुबो लेती है।

अपनेपन के मोह में उलझा

यह कोई पुराना नाता है,

 या इसी जन्म का रिश्ता?

 मेरी जिज्ञासा अकसर

 मुझसे प्रश्न करती है।

-0-6/12/2021

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

297-मन अभिमन्यु

 डॉ.कविता भट्ट 'शैलपुत्री'




मन अभिमन्यु

 

आश्वासन दे कामनाओं को,

मैंने चिरनिद्रा में सुला दिया।

 

सौ - सौ बार हुआ जीवन रण,

मन अभिमन्यु सा सदा रहा।

 

बार - बार मृत मन को नोंचा,

स्वजन ने प्रहार भला किया।

 

भावनाओं की अर्थी निकली,

संवेदनाओं को जला दिया।

 

विज्ञ अर्थहीन सम्बन्धों से थी,

फिर भी आमंत्रण खुला दिया।

 

परिपथ धैर्य ने साथ न छोड़ा,

रंगमंच पटल - संग खड़ा रहा।

 

निज साहस ने सिंगार किया

ये दीपक आँधी में जला रहा।

-0-


रविवार, 5 दिसंबर 2021

296

 डॉ.कविता भट्ट 'शैलपुत्री'





























-0-

बिछड़ा साथी

 

क्या कभी नदिया का एक किनारा

दूसरे किनारे से जा मिला है?

बंजर -सूखे- कँटीले रेगिस्तान में

आशा का कोई फूल खिला है?

आम की कुसुमित डाली से

सुरभित मधुवन हुआ है?

हर उगलती विषकन्या को

प्यार से किसी ने छुआ है?

क्या कभी मानव-देह का परिचय

समक्ष ईश्वर के हुआ है?

जीतकर भी सब हारे यहाँ पर

ज़िन्दगी तो एक जुआ है?

क्या कभी चाँदनी रात में

तारों का कोई सिलसिला है?

खण्डहर फिर से बसा और

बिछड़ा साथी फिर से मिला है?







रविवार, 28 नवंबर 2021

295-अडिग संकल्प


डॉ. कविता भट्ट 'शैलपुत्री'

 


विष पीते हुए जीवन क्या यूँ ही बीत जाएगा।

या ऋतुराज भी अपना वचन कोई निभाएगा।

 

प्रस्तर हो चुकी धरती, कंटक- वन हैं मुस्काते।

क्या मेरे मन - आँगन में कुसुम कोई खिलाएगा।

 

रंगों ने है संग छोड़ा, तूलिका भी है सिसकती।

क्या इन रूखे कपोलों पर कोई लाली सजाएगा।

 

अब पत्रक भी भीगे हैं, लेखनी मौन है बैठी।

क्या मेरे शुष्क अधरों पर कोई रूपक बनाएगा।

 

धरा चुप है, गगन चुप है, चुप है सृष्टि ये सारी।

क्या कोई खग विकल होकर सुर-गंगा बहाएगा।

 

आज तुम डूबे स्वयं में हो, नहीं सुध ले रहे मेरी।

किंतु भूलो नहीं तुम यह विरह भी मुस्कराएगा।

 

अभी ठोकर में हैं जग की- अडिग संकल्प ये मेरे।

समय मुस्कान देकर कल गले इनको लगाएगा।

रविवार, 26 सितंबर 2021

279-आभास

 डॉ.कविता भट्ट 'शैलपुत्री'

(बेटी दिवस पर विशेष)

 


सिसक कली आँखों में झाँके
,

            खड़ी अपनी सखी के पास।

दुस्साहस कलियों का खिलना,

           काँटों का नित गूँजे अट्टहास।

बहारों का वो शूल सहलाना,

           आज पंखुड़ियाँ गुमसुम उदास।

भौंरों के विषैले होंठ चूमते यों,

              डालियाँ हुई अब बदहवास।

रातों को ओस रुला जाती,

               सवेरे सूरज करता उपहास।

ये जो खिलने को उत्सुक थीं,

              खिलतीं तो होता जग सुवास।

हवा ने भी बहुत हर घोला,

              माली को भी है यह आभास।

काँटे कितना भी चीरें आँचल

               रस-रंग-सुंगन्ध का होगा वास।

इक दिन कलियाँ खिलकर झूमेंगी

               है 'शैलसुता' को दृढ़ विश्वास।

शनिवार, 25 सितंबर 2021

278-गुणवत्तापरक शिक्षण ही राष्ट्र की समग्र उन्नति का आधार : डॉ कविता भट्ट 'शैलपुत्री'

 


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, चडीगाँव, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में



दिनांक 2324 सितम्बर को दो दिन तक बालसखा- प्रकोष्ठ का सुझाव तथा मार्गदर्शन आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम में जनपद पौड़ी के विभिन्न विकासखंडों से लगभग 30 शिक्षकों ने विद्यार्थियों के समग्र उन्नयन और भावनात्मक संतुलन को बनाये रखने के लिए आवश्यक व्यवहारगत प्रशिक्षण प्राप्त किया।

 इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ महावीर सिंह कलैठा ने कहा कि पहले समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता था;  किंतु कोरोना के बाद यह पहला प्रत्यक्ष कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का निरन्तर आयोजन होता रहेगा। जिससे शिक्षक और विद्यार्थियों को पूरा लाभ मिलेगा।

277

 

डॉ. कविता भट्ट ‘शैलपुत्री’


आत्मीय मित्रो! आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि जगद्जननी भगवती की असीम कृपा से
'योग-मञ्जूषा' (मेरे द्वारा लिखित अभी तक का सबसे अद्यतन और वृहदतम प्रश्नोत्तर संग्रह) का अंग्रेजी संस्करण (Yoga-Manjusha) प्रकाशित हो चुका है। योगदर्शन सहित भारतीय दर्शन के मूल ग्रंथों और शारीरिकी तथा शरीर क्रिया विज्ञान व मनोविज्ञान तथा शिक्षण पद्धति इत्यादि की प्रामाणिक पुस्तकों का गहन अध्ययन करके यू जी सी के नवीनतम अद्यतन पाठ्यक्रम के आधार पर 5500 से अधिक प्रश्नोत्तरों और लगभग 500 पृष्ठों का यह संग्रह अंग्रेजी माध्यम से यू जी सी नेट परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों के लिए भी है उपयोगी। यह अमेजन पर सीधे भी आर्डर किया जा सकता है। विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे तो हमारा परिश्रम सफल होगा।

आप सभी का पाठकीय स्नेह और आशीर्वाद बना रहे।

हार्दिक आभार।

डॉ. कविता भट्ट ‘शैलपुत्री’


Dear friends!  you will be happy to know that by the infinite grace of Jagadjanani Bhagwati, the English version of 'Yoga-Manjusha' (the most updated and most comprehensive Q-A collection ever written by me) has been published.  This collection of more than 5500 questions-answers and about 500 pages on the basis of the latest updated syllabus of UGC by thoroughly studying the basic texts of Bharateeya Darshan including Yoga Darshan and authentic books of Anatomy-Physiology, Psychology and Teaching Methodology etc.  It is useful for the students who are appearing in the UGC NET exam as well as the teachers etc. It can also be ordered directly on Amazon. 

If the students will be benefited from this afford, then our hard work will be successful.

May you all as readers keep showering the love and blessings for me.

Dr. Kavita Bhatt  Shailputri