1_निर्जन वन है,राह कठिन है।
कैसे कटेगें, दिन रैना
कैसे जन्म दूँगी, जातक को
मन को नहीं, मिलता चैना।
2-कैसे जिऊँगी, नहीं सहारा
आज बनी, अबला नारी।
सब कुछ है पर, रूठी किस्मत
रूठ गयी, दुनिया सारी।
3-लाड़ली थी, मिथिला की कभी में
थी कौशल की, महारानी।
आज हुई, परित्यक्ता जग में
बहता आँखो, से पानी।
4-मन कर्म वचन से, पतिव्रता थी
फिर भी अग्नि, परीक्षा दी।
मेरे सतित्व को, लेकर जग ने
कितनी गन्दी, गाली दी।
5-कितनी रात, अँधेरी है ये
कितना भयानक, ये पल है।
प्यार से मुझको, वन में भेजा
कितना दर्द, भरा छल है।
6-जाऊँ कहाँ में, समझ न आये
हे! वसुधा अब, राह दिखा ।
तुझसे जन्मी, में भूमिजा
कैसे जिऊँ, माँ मुझे बता।
7-हे! विधना ये कैसी ,मिली वेदना
बिना जुर्म की, मिली सजा।
कैसी फूटी, पायी
कैसी है ये, तेरी रजा।
8-इस वन में मेरा, कोई न अपना
कहीं न अपना, ठिकाना है।
अब तो मृत्यु ही, एक सहारा
उसको ही गले, लगाना है।
9-सुनकर सिय की, करुण वेदना
बाल्मीकि जी, दौड़े आये।
चरण छुए, सीता ने गुरु के
पुत्रवती का, वर पाये।
10-रुक जा पुत्री, हिम्मत बाँधो
तुम तो जनक, दुलारी हो।
इक्ष्याकुं वंश की, संतति गर्भ में
तुम श्रीराम की, प्यारी हो।
11-ये तो लेख, विधाता का था
तुम दोनों जो, अलग हुए।
रामायण का, एक प्रसंग ये
भाग्य नें जो ये, दर्द दिए।
12-आज से में तेरा, पिता तुल्य हूँ
मेरी कुटिया, तेरा घर है।
आश्रम वासी, भाई-बहन सब
पुत्री ये तेरा, पीहर है ।
13-बाल्मीकि आश्रम में, मिला सहारा
घर सा प्यार, दुलार मिला ।
चूल्हा चौका, लकड़ी काटे
जीनें का, आधार मिला।
14-ऋषि बालाओं के, साथ में सीता
होती है मन ही, मन खुश।
घड़ी सुख की, फिर लौट कर आई
सीता के जन्मे, लव और कुश।
15-किलकारियों से, आश्रम गूँजा
सीता को खुशियाँ, अपार मिली।
पुत्रों ने शिक्षा, दिक्षा पायी
ज्ञान की ज्योति, अखण्ड जली।
16-राम ने यज्ञ का, घोड़ा छोड़ा
जिसको लव कुश, ने पकड़ा ।
नहीं लोटाएगें, इस घोड़े को
दोनों पक्षो में, हुआ झगड़ा।
17-अंत में श्री राम जी, लड़ने आये
पिता पुत्र में, युद्व हुआ।
गुरु संग सीता, भाग के आई
हाय रे!कैसा ये, अनर्थ हुआ।
18-लव कुश से फिर, सीता बोली
ये ही पिता, तुम्हारें हैं।
पुत्रों इनके, चरण छुवों तुम
ये सारे जग से, प्यारे हैं।
19-राम को लव कुश, सौप कर बोली
ये दो लाल, तुम्हारे हैं।
प्यार से, पालन पोषण करना
ये मेरे, आँख के तारे हैं।
20-स्वीकार करो, प्रणाम नाथ अब
अंतिम आज, जीवन मेरा।
हे! धरती माँ, मुझे समा लो
कार्य हुआ, पूरा मेरा।