गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

350-तुमसे मोह में बँधी हुई हूँ,

 अदिति रॉय

 तुमसे मोह में बँधी हुई हूँ,


दिल से दिल तक जुड़ी हुई
हूँ,

तुम चाहो तब तक,

सब छोड़-छाड़,

तुममें बिल्कुल सदी हुई हूँ

 

तुमसे कोई लेन- देन होगा,

पुराना कोई तालमेल होगा,

तभी तो आँखें बंद करके,

तुममें खुद को पिरोई हुई हूँ

 

रिश्ते का कोई नाम नहीं है,

बातों का कोई काम नहीं है,

मन से स्वीकार कर लिया है,

तुम्हें अपना मानकर सोई हुई हूँ

 

शब्द- अपशब्द बन गए अगर,

स्वार्थ राह बदल दे अगर,

लांछनों से युग भर जाए अगर,

तुम तब भी मेरे साथ रहोगे,

ये इच्छा हृदय में सँजोए हुए हूँ

-0-

 

4 टिप्‍पणियां:

  1. सच कभी-कभी जब किसी को देख अचानक उससे बातें करने का मन करता है वह अपना लगने लगता है तो यह किसी जनम का हिसाब सा लगता है
    बहुत अच्छी रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. मोह सदा दुःख ही देता है, प्रेम का बंधन सब के लिए कल्याण कारी है

    जवाब देंहटाएं
  3. ऐसा ही हो. मोह का बंधन दृढ हो. सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं