शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

मेरे आलाप

        मेरे आलाप
जब भी सूनी राह में मुड़कर देखा
विकल दृष्टि ने तुम्हें ही पाया
इसको मन का भ्रम कहूँ झूठा या
अंश स्वयं के पदचापों की प्रतिध्वनि का
अधिकांश निरुत्तर ही रहती हूँ
बस खोयी हुई चलती रहती हूँ
कभी आगे-कभी पीछे देखते हुए
तुम्हारे ही अनुभव का भाव लिये।
भाग्य नहीं दयालु इतना मेरा
कि तुम्हें मुझे वह दे दे पूरा
अंशों में जीती हूँ किन्तु यह बंधन,
तुम्हारे आभास का एक पूरा जीवन।
इसी में पीड़ा लेकर मुस्काना,
अर्धचेतन सा तुम्हें रटते जाना।
कुछ सीमाओं की घनघोर विवशता,
और कुछ अपनी ही अनिश्चतता।
सम्भवतः विवशता कभी तो टूटेगी,
पल-पल की अनिश्चतता छूटेगी।
तब तुम पूर्ण मेरे ही होओगे,
जब मेरे आलापों में खोओगे।


-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें