मंगलवार, 11 अगस्त 2020

155-वीरता दिवस

 

रमेश चन्द्र 'निराला'


 लक्ष्य अडिग होगा तो,

हर मुश्किल आसाँ कर देंगे।

इस मातृभूमि की रक्षा को,

अपने प्राण भी न्योछावर कर देंगे।


यह भूमि है वीर जवानों की,

वीरों की मर्दानों की।


कर लिया प्रण मन में हमने,

तब तक चैन की साँस ना लेंगे हम


दुश्मन को अदम्य साहस दिखलायेंगे,

 

जब तक करगिल की चोटी पर ,

तिरंगा ना फहराए हम।

 

उन वीरों की शहादतें हम,

ऐसे नहीं जाने देंगे।

 

दुश्मन की हर आहट का ,

गिन-गिन कर हम बदला लेंगे।

 

दिखलाएँगे अदम्य साहस,

वीरता का परिचय देंगे।

 

मार गिराएँगे  दुश्मन को,

अपनी जमीं आजाद कराएँगे।

 

भारत माँ की रक्षा को,

सर्वस्व हम लुटाएँगे,

 

उन वीरों की शहादतों का,

हम वीरता दिवस मनाएँगे।

 

-0- प्रभारी प्र.अ., रा.आ.प्रा. वि.छिडिया,गैरसैंण, चमोली,उत्तराखंड


1 टिप्पणी: