बुधवार, 23 अक्टूबर 2024

503-ऐतिहासिक गीत

 

डॉ. कविता भट्ट 'शैलपुत्री'

 


राजमार्ग को लगा

मैं गाँव के कपोलों पर लिख सकता हूँ

अनंत जीवन, प्रसन्नता और सपने

गाँव की मुस्कान को

मैं ऐतिहासिक गीत में परिवर्तित कर दूँगा

स्वर लहरियाँ गूँजेगी

मंदिर की घंटियाँ

घोलेंगी मधुमिश्रित शांति

खेतों में लहलहाएँगी

धान, सरसों, कोदू, कौणी

पंचायती चौंतरे पर हुक्के गुड़गुड़ाएँगे

पशुकुल की गलघंटियाँ खनकेंगी

थड़िया, चौंफलें और मंडाण

घोलेंगे वातावरण में जीवंतता

मदमाती बालाएँ खिलखिलाती

गाँव में विचरण करेंगी

साड़ियों के पल्लू लहराते हुए।

छुटके खेलेंगे पिट्ठू - राज - पाट - गारे

जाने क्या - क्या और भी

पंचायती विद्यालय में

पहाड़े रटने के स्वर

गूँजेंगे गगनभेदी नारे

स्वतंत्रता दिवस पर-

“भारत माता की जय”

गणतंत्र दिवस होगा

विशेष लड्डुओं के डिब्बों से मीठा

रंग- बिरंगे सपने लिये

राजमार्ग बढ़ा गाँव की ओर

लेकिन यह क्या

उसके पहुँचने से पहले ही

गाँव अंतिम साँसें गिन रहा था

उसकी बूढ़ी हड्डियाँ मरणासन्न थी


खटिया पर खाँसते हुए गाँव पूछता है

अब आए हो, जब मेरा यौवन हो चुका विदा

अब नहीं बचूँगा, कितना भी औषध करो

किंतु फिर भी

राजमार्ग ने आँखों की चमक नहीं खोई

बोला, “सच करूँगा तुम्हारे सपने

क्योंकि मुझे बताया गया है और सच है

'भारतमाता ग्रामवासिनी!'

 

-0-

16 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत भावपूर्ण कविता।
    हार्दिक बधाई आदरणीया दीदी को इस सुन्दर सृजन के लिए। 💐🌹

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. अद्भुत एवं मार्मिक कविता, राजमार्ग गाँव की ओर बढ़ अवश्य रहे है पर वे अपना ही विस्तार कर रहे है, गाँव अपनी पहचान खो रहे है, राजमार्ग की आँखों की चमक आशा की किरणे जगाती है. बधाई कविता जी।

    जवाब देंहटाएं
  3. गाॅंवों की भावनाओं को अभिव्यक्त करना बड़ी चुनौती है , बहुत सुंदर ढंग से आपने अभिव्यक्त किया, हार्दिक शुभकामनाऍं।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर शब्दों में गाँव की भावनाओं को चित्रित किया है डा.कविता भट्ट जी ने।हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सुंदर यादों का यह झरोखा। हार्दिक बधाई
    - गाँव को छोड़ के हम शहर कमाने आए
    - अब ये एहसास हुआ जान गँवाने आए

    जवाब देंहटाएं
  6. गाँव और गाँव पर खतरे को पहचान कर उस संस्कृति को बचाने का भाव लिए इस कविता के लिए कविता जी को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  7. अद्भुत एवं मार्मिक रचना ।
    हार्दिक बधाई आपको।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुंदर कविता, गांव की आत्मा को महसूस करती हुई सटीक भाषा का प्रयोग, शब्दों का प्रयोग। गांव पर जो संकट मंडरा रहा है उसे हम सब देख रहे हैं परंतु कोई चारा नहीं है। उसका रूप बदल गया उसका रंग भी बदल गया निस्सहाय खड़ा है बस।
    आपको इस कविता के लिए साधुवाद।
    हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुंदर और सराहनीय रचना। सच है, गाँव अब अंतिम साँसें ले रहा है। हर गाँव शहर में तब्दील हो रहा है। हार्दिक बधाई कविता जी।

    जवाब देंहटाएं
  10. गाँव और राजमार्ग का बहुत सुंदर मानवीकरण। अति सुंदर भाव लिए उत्कृष्ट कविता। बधाई डॉ कविता💐

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत बढ़िया भावपूर्ण कविता...हार्दिक बधाई कविता जी।

    जवाब देंहटाएं
  12. मार्मिक भाव लिए बहुत सुंदर कविता। एक आदर्श गांव का चित्रण सजीव हो उठा।आपको हार्दिक बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत भावप्रवण कविता । हार्दिक बधाई कविता जी ।

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत सुन्दर और मर्मस्पर्शी कविता है, मेरी बधाई स्वीकार करें।

    जवाब देंहटाएं