रविवार, 29 जनवरी 2023

420-ॠतुराज

 

डॉ. अनुपम अनन्य



वसन्त! तुम्हारा आगमन

सब कुछ रसमय हो जाता है

बदल जाता है सब कुछ स्वभावतः

प्रकृति की कठोरता

नीरसता मौसम की

प्राणों का छीजता सत्त्व

मन की निष्ठुरता

कायरता चरित्र की

जीने पन की मरती चाह

अपनों बिल्कुल अपनों के साथ भी

प्रकट अप्रकट शीतित शुष्कता

सब कुछ बदल जाता है

गुनगुनी धूप

खिलखिलाते उपवन

पवन की मादक गति

अंदर की ऊष्मा

चेहरे की कांति में ढलकर

दिव्य हो जाती है

सम्बंधो की प्राकृतिक नरमी-गरमी

अनायास ही प्रकट हो

फैल जाती है

स्नेह ऊष्मा से

नहा उठते हैं सभी

तुम्हारे!आते ही

सच मे ऋतुराज हो तुम।

 

-0- रामनगर, उत्तराखंड

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें