सूरज  फिर आज मुस्काता उगा
उपहास करता तुच्छ मानव का!
जो कल साँझ को कह रहा था-
‘डूबते सूरज को नहीं नमन होता!’
भूल जाते वे, सूरज कर्मयोगी-सा 
कभी डूबता नहीं, न ही है उगता 
बिना भेदभाव केवल प्रकाश बाँटता 
गनीमत है -वश नहीं मानव का ,
अन्यथा, इसे भी तुच्छ बुद्धि ! बाँटता,
काटता-छाँटता, डुबाता-उगाता...
-0-


 
सूरज के माध्यम से जीवन को प्रेरणा देने वाली रचना। हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंहार्दिक आभार
जवाब देंहटाएंBahut hi sundar
जवाब देंहटाएं