पेज

सोमवार, 5 नवंबर 2018

87-सर्दी के हाइकु


सर्दी के हाइकु
 डॉ .कविता भट्ट
1
सर्दी में ली थी
गरमी में लौटाई
उसने धूप
2
स्पर्श तुम्हारा 
भिखारी को कम्बल 
शीत-प्रतीक्षा

3
तुम्हारा प्रेम-
गरीब को अलाव 
मात्र सहारा
4
कभी तो चखो
सर्दी में हलुवे -सी
मेरी प्रीत है
5
तुम्हारा आना   
सर्दी में लिहाफ-सा
साँसें दहकी
6
छीन न लेना
एक ही लिहाफ है 
तेरी प्रीत का
7
शीतनिशा है
जीवन का संघर्ष 
तू रवि- रश्मि
8
करवा चौथ
मैं हूँ प्रतीक्षारत  
तुम हो चाँद
9
हुआ विलम्ब
तुम्हें आने में प्रिय
श्वेतकेशा मैं
10
जीवन भर
अँगीठी -सी सुलगी
मन क्यों सीला
-०-

19 टिप्‍पणियां:

  1. आपके हाइकु पढ़कर मन अभिभूत हो गया। शब्द अपने आप में निर्जीव होते हैं।कुशल शब्द शिल्पी का स्पर्श पाकर जैसे शिलाखण्ड मोहक मूर्ति का जीवंत रूप धारण कर लेता हैं , उसी प्रकार ।आपने कम्बल ,अलाव,हलुवा ,लिहाफ़,अँगीठी के नायाब प्रयोग किए हैं । उपमान योजना में साधारण और प्रचलित शब्दों को लिया और उन पर मोतियों की आब दे दी। आज आपके दसों हाइकु का भाव और शिल्प सौन्दर्य हृदयस्पर्शी बन गया है ।]

    जवाब देंहटाएं
  2. हार्दिक आभार, महोदय, आपका आशीर्वाद बना रहे।

    जवाब देंहटाएं
  3. कविता जी के हाइकू १० -सवा लाख के समान हैं |
    इनके हर शब्द एक नयी जान है |
    जीवन के कटू सत्य के निशान हैं ,
    कविता की सच्ची पहचान है |
    बार -बार पढने को मन करता है - श्याम त्रिपाठी हिन्दी चेतना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. महोदय, प्रणाम। आपका आशीर्वाद मेरी ऊर्जा है। सदैव आशीष बनाये राखिएगा। हार्दिक आभार।

      हटाएं
  4. महोदय, प्रणाम। आपका आशीर्वाद मेरी ऊर्जा है। सदैव आशीष बनाये राखिएगा। हार्दिक आभार।

    जवाब देंहटाएं
  5. मन मुग्ध करते सुंदर हाइकु ।बहुत-बहुत बधाई आपको।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही भावपूर्ण हाइकु।
    नमन आपकी लेखनी को

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही प्यारे तथा भावपूर्ण हाइकु रचे हैं कविता जी
    बहुत -बहुत बधाई आपको !

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर हाइकु, सभी भावप्रवण! बधाई कविता जी.

    जवाब देंहटाएं
  9. अत्यंत उत्कृष्ट सृजन आद. कविता जी 💐🌹🙏

    जवाब देंहटाएं