पेज

मंगलवार, 29 नवंबर 2022

405

 डॉ. कविता भट्ट 'शैलपुत्री'

(नीलाम्बरा का आरम्भ 26 नवम्बर 2017 को हुआ था।  अपने पाँच वर्ष पूरे करने के बाद इस अन्तर्जाल ने 27 नवम्बर से छठे वर्ष में प्रवेश किया। 27 को ही इस सम्मान की घोषणा हुई। अंक6 और 4 का बहुत महत्त्व है। 6 अप्रैल जन्म होने के कारण। पुरस्कार की सूची में 4 का क्रम।  )

  


























(पुरस्कृत पुस्तक)

15 टिप्‍पणियां:

  1. आपके श्रम को नमन, पुरस्कार की बधाई। नित नये प्रतिमान गढ़ने की शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको अजस्र बधाई और शुभकामनाएँ आदरणीया कविता जी 🌹🙏🙏🌹🌹

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीया कविता भट्ट जी को अनेकों शुभकामनाएँ एवं बधाई। आप यूँही हिंदी साहित्य में नित नए कीर्तिमान स्थापित करती रहें!!

    जवाब देंहटाएं
  4. हार्दिक शुभकामनाएँ, आप स्वस्थ्य रहें, प्रसन्न रहें और लिखती रहें ।

    जवाब देंहटाएं
  5. हार्दिक बधाई कविताजी , नित नवीन सृजन करती रहिए ।

    जवाब देंहटाएं
  6. कविता जी, आपकी अथक मेहनत, लगन और निरंतर सक्रियता के परिणामस्वरूप मिले इस सम्मान के लिए ढेरों बधाई । आपकी सृजनशीलता यूँ ही चलती रहे और आप सफलता की सीढियां चढ़ती रहें, यही शुभकामना है।

    जवाब देंहटाएं
  7. अत्यंत हर्ष और गर्व की अनुभूति हुई डॉ कविता। बहुत-बहुत बधाई💐 ! आपकी साहित्य साधना अनुकरणीय है। आपकी कीर्ति और यश चहुंदिश फैले प्रभु से यही प्रार्थना है 🙏

    जवाब देंहटाएं
  8. डॉ. कविता भट्ट जी की साहित्य साधना श्लाघनीय है,उनकी प्रतिभा अप्रतिम है।इस महत्त्वपूर्ण पुरस्कार हेतु कविता जी को बहुत बहुत बधाई।हार्दिक मंगलकामनाएँ💐💐

    जवाब देंहटाएं
  9. कविता जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं 💐

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रेरक व्यक्तित्त्व!हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ कविता जी।

    जवाब देंहटाएं
  11. आदरणीया दीदी,

    यह हमारे लिए अपार हर्ष और बड़े ही गौरव का विषय है।
    आपका सम्मान हमें हार्दिक खुशी देता है।
    आपका साहित्य के प्रति समर्पण, आपका सृजन इस सम्मान का सदा से ही अधिकारी है।
    आपका यश दिनों- दिन दिशा- दिगन्त बढ़ता रहे और आपका सृजन सफलता के शिखर पर चढ़ता रहे।
    आप हमारी प्रेरणा हैं।

    अनन्त बधाई व ढेरों शुभकामनाएँ स्वीकारें। 💐🌷🌹

    सादर प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  12. वास्तव में आपकी रचना धर्मिता की जितनी भी सराहना हो कम ही है आदरणीया साहित्य के प्रति लगन अथाह श्रम प्रयास हर प्रकार से इस सदी की महानतम साहित्यकारों में श्रेष्ठता को आपने प्राप्त किया है आपकी कीर्ति यश इसी तरह सदा शीर्ष पर बना रहे

    जवाब देंहटाएं
  13. प्रिय कविता जी , सतत हिन्दी भाषा - साहित्य की सेवा विविध तरह से , समर्पित - स्नेह भाव से करती रही हो । सभी कार्य श्रमसाध्य भी हैं । इस सम्मान की सही पात्रा हो । परिवार के साथ आत्मीय व मित्रगण भी गौरांवित हैं । बधाई 💐💐

    जवाब देंहटाएं
  14. आपको ढेरो बधाई कविता जी. सफलता के उच्चतम शिखर तक आप पहुँचे, शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सारी शुभकामनाएँ कविता जी ..

    जवाब देंहटाएं