शनिवार, 25 सितंबर 2021

278-गुणवत्तापरक शिक्षण ही राष्ट्र की समग्र उन्नति का आधार : डॉ कविता भट्ट 'शैलपुत्री'

 


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, चडीगाँव, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में



दिनांक 2324 सितम्बर को दो दिन तक बालसखा- प्रकोष्ठ का सुझाव तथा मार्गदर्शन आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम में जनपद पौड़ी के विभिन्न विकासखंडों से लगभग 30 शिक्षकों ने विद्यार्थियों के समग्र उन्नयन और भावनात्मक संतुलन को बनाये रखने के लिए आवश्यक व्यवहारगत प्रशिक्षण प्राप्त किया।

 इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ महावीर सिंह कलैठा ने कहा कि पहले समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता था;  किंतु कोरोना के बाद यह पहला प्रत्यक्ष कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का निरन्तर आयोजन होता रहेगा। जिससे शिक्षक और विद्यार्थियों को पूरा लाभ मिलेगा।

2 टिप्‍पणियां: