शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

172-मेरी अम्मा

प्रो .संजय अवस्थी,

 

मेरी माँ, जिन्हें हम अम्मा कहते थे,

बीच से निकली  माँ पर, शोभता सिंदूर।


माथे
पर बड़ी लाल बिंदी, सर पर पल्लू,

मन मोहती, बिना फाल की साड़ी।

माहुर रँगे  पाँ में, सुंदर लगती खटारा स्लीपर,

गले में चैन , कानों में स्वर्ण फूल, शृंगार,

कोई अदा, बस सादगी का शृंगार,

सबसे सुंदर, कितनी सुंदर थीं अम्मा,

यदि कुछ तुम-सा हो जाता, मैं,

देवत्व सही, संन्यासी सा सुंदर होता मैं।

दूर कहीं दिखती तुम,

हाथों में गृहस्थी के भार के थैले,

मैं दौड़ता, नन्हे पाँवों से,

बोझ से बोझिल तुम, फिर भी

मुझे पा मुस्कुराती।

पर काम बाकी है

श्यामा को चारा दे,

थैले की गृहस्थी सहेजती।

कभी थकती तुम,

काश में तुम-सा दशांश भी कर पाता,

तो कर्मवीर कहलाता।

चुन- चुनकर फूलों से सजाती, कन्हाई को,

रोज नए भोग चढ़ाती, हरि को,

सबसे जुदा, आँखें बंद,

कितनी माला लेती , प्रभु नाम।

इस भक्ति का एक अंश भी पाता,

तो मैं मुमुक्षु बन जाता।

अम्मा, आज भी यादों में है,

तुम्हारा मधुर स्वर में गाना।

बातों -बातों में मध्यम से,

तार सप्तक में जाना।

आहत से अनाहत जगाना।

काश मैं मध्यम का पंचम ही पा जाता,

तो मैं भी गायक बन जाता।

कल ही की तो बात है,

तुम कह रही थी कहानी,

बालों में  उँगलियाँ, फेरती हुए।

मेरे होश गुम, शायद नींद आने लगी अम्मा,

मुस्कुराकर बोलीं, बस, बाकी कल।

पर सुबह, आँखें बंद, मुस्कुराहट वही।

बार -बार बुलाने  पर, नहीं बोलती अम्मा।

काश, उस रात की मुस्कुराहट का अर्थ जानता,

तो मैं भी अपनी यादों को अमर कर जाता।

12 टिप्‍पणियां:

  1. प्रो. संजय अवस्थी क रचना पढकर मेरी आँखें नम हो गयीं | अम्मा को पढकर मुझे अपनी माँ की याद आ गयी | ममत्व से भरी हृदय को स्पर्श करने वाली विशेषांक के लिए अति उत्तम |श्याम हिंदी चेतना

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद भावपूर्ण और ह्रदयस्पर्शी रचना।
    हार्दिक बधाई आदरणीय।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  3. भाव पूर्ण रचना । माँ की स्मृतियाँ उभर कर सजीव हो गयीं । बधाई आपको ।

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहद मार्मिक रचना. संजय जी को बधाई व शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  5. अति सुन्दर और भावपूर्ण सृजन... आँखें नम हो गई... सादर नमन आपकी माताजी को और आपकी भावपूर्ण स्मृतियों को !

    जवाब देंहटाएं